Friday, August 31, 2018

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (31/08/2018)

प्रमुख समाचार (31/08/2018)

चीन के प्रवक्ता की तरह बोलते हैं राहुल गाँधी: बीजेपी


advertisement:


BJP के राष्ट्रिय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको बस चीन पर भरोसा है। पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि डोकलाम विवाद के समय राहुल ने रात के अंधेरे में परिवार सहित चीन के राजदूत से मुलाकात की। भारत सरकार को विश्वास में नहीं लिया। पात्रा ने कहा कि पहले तो रणदीप सुरजेवाला ने मुलाकात की बात नकार दी लेकिन फिर कांग्रेस ने मान भी लिया कि हां, राहुल चीनी राजदूत से मिले थे।

जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मी के घर से बच्चे को किया गया अगवा

पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी के घर पर घावा बोल एक बच्चे को अगवा कर लिया। आतंकियों ने मिडोरा गांव के रहने वाले पुलिसमैन गुलाम हसन मीर के बेटे अहमद मीर का किडनैप किया गया है। घाटी में लगातार यह दूसरी घटना है। कल भी आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी आसिफ रफीक नाम के युवक का किडनैप कर लिया था।

जब तक सत्ता में हैं तब तक ही करिश्माई है नरेंद्र मोदी: यशवंत सिन्हा

BJP के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को यह कहा कि भारत में सत्ता में काबिज लोगों की पूजा करने की प्रवृत्ति है और इसलिए नरेंद्र मोदी को ‘करिश्माई नेता’ के तौर पर देखा जाता है क्योंकि वह PM हैं। सिन्हा ने एक किताब के विमोचन समारोह के दौरान यह बयान दिया।

‘हिंदू आतंकवाद’ के शब्द पर शिवसेना ने जताई कड़ी नाराजगी

‘हिंदू आतंकवाद’ के नाम पर कार्रवाई के खिलाफ शिवसेना ने केन्द्र और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे सम्पादकीय में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मांग की कि बिना जांच के हिन्दुओं को ‘आतंकवादी’ कतई न कहा जाए। उद्धव ने हालिया गिरफ्तारियों और गुजरात दंगों का हवाला देते हुए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर प्रहार किया।

मनोहर पार्रिकर की दो टूक, किसी को नहीं दूंगा चार्ज

गोवा के CM मनोहर पार्रिकर इलाज के लिए अमरीका रवाना हो गए। कार्यवाहक CM को लेकर चल रही अटकलों के बीच CM मनोहर पार्रिकर ने स्पष्ट किया है कि वह अपना चार्ज किसी को नहीं देंगे। पार्रिकर ने अमरीका जाने से पहले काम निपटाया और कहा कि वह अपना चार्ज किसी और को नहीं देंगे।

GST से होगा ईमानदार करदाताओं को फायदा: राष्ट्रपति

देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने माल एवं सेवा कर (GST) के सफल क्रियान्वयन पर संतोष जाहिर करते हुए आज यह कहा कि नई कर व्यवस्था से अर्थव्यवस्था तथा ईमानदार करदाताओं को फायदा होगा। उन्होंने भारतीय राजस्व सेवा के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश का कर ढांचा न्यायपूण, दक्ष, सत्यनिष्ठ और समानता वाला होना चाहिए।

सात साल के उच्च स्तर पर पहुंची परिवारों की नकदी बचत

परिवारों द्वारा नकदी के रूप में की जाने वाली वित्तीय बचत 2017-18 में सकल राष्ट्रीय खर्च योग्य आय (GNDI) के तकरीबन 2.80 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यह पिछले सात साल का उच्चतम स्तर है। आपको बता दे की नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद यह 2016-17 में दो प्रतिशत गिर गया था।

पहली बार इमरान खान ने किया सैन्य मुख्यालय का दौरा

पाकिस्तान के नवनिर्वाचित PM इमरान खान ने रक्षा मंत्री परवेज खटक, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और वित्त मंत्री असद उमर के साथ गुरुवार को पहली बार रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय का दौरा किया। सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के मुताबिक, सेना मुख्यालय में चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने PM का स्वागत किया।

चुड़ैल और भूतों की कहानियों बहुत जल्दी डर जाती हैं श्रद्धा कपूर

अपनी अगली फिल्म स्त्री में श्रद्धा कपूर का किरदार बहुत डरावना हो अथवा न हो लेकिन असल जिंदगी में वह खुद बहुत जल्दी डर जाती हैं। आपको बता दे की उनकी आगामी फिल्म, एक डरावनी कॉमेडी है जो नाले बा शहर की किंवदंती पर आधारित है। यह एक चुड़ैल के बारे में है जो रात में लोगों के दरवाजे पर दस्तक देती है। 31 वर्षीय श्रद्धा ने अपने किरदार के बारे में ज्यादा न बताते हुये कहा- लोग नहीं जानते कि मैं ‘स्त्री’ हूं या नहीं। मेरे किरदार करे लेकर रहस्य बना हुआ है। हम इसे बनाये रखेंगे।’’

फीफा भ्रष्टाचार मामले में फुटबाॅल के पूर्व अध्यक्ष को मिली 9 साल की सजा

दक्षिण अमेरिकी फुटबाॅल परिसंघ के पूर्व प्रमुख जुआन एंजेल नैपोट को फीफा भ्रष्टाचार मामले में भूमिका के लिए नौ साल जेल की सजा सुनाई गई है। जज ने यह कहा कि 60 वर्षीय नैपोट को दी गई इस कड़ी सजा से दूसरे लोग आसानी से धनार्जन करने के लिए कोई गलत काम करने से बाज आएंगे।

विस्तार से पढ़ने के लिए www.businesssandesh.in या  www.navyugsandesh.com पर जाये। ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए बिज़नेस सन्देश (Business Sandesh) का फेसबुक पेज लाइक करें। हमसे जुड़े रहने के लिए नवयुग सन्देश (बिज़नेस सन्देश ग्रुप) का हिंदी न्यूज़ मोबाइल ऐप डाउनलोड करें ( यहाँ क्लिक करें)

The post एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (31/08/2018) appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2wylmuQ

No comments:

Post a Comment