Saturday, August 4, 2018

89 साल की दादी कर रही हैं कमाल, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

कहा जाता है मंजिलें उन्ही को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता, दोस्तों हौसलों से उड़ान होती है, इसको सार्थक साबित किया है 89 साल की दादी लतिका चक्रवर्ती ने जिन्होने इस उम्र में ऑनलाइन बिजनेस करना शुरु किय है. वे अपने इस प्लेटफॉर्म में अपने हाथ से बने हुए पोटली बैग बेचती हैं जिनकी डिमांड भी रहती है. वे अपनी साड़ियों से बने हैंडबैग्स बनाती हैं जो काफी सुंदर और आकर्षक लगते हैं.

89 साल की दादी चला रही ऑनलाइन शॉप

लतिका बताती है कि उनके पति कृष्णा लाल चक्रवर्ती एक सर्वे आफ़ इंडिया में सर्वेक्षक के पद पर कार्यरत थे लेकिन उनके निधन के बाद वह अपने बेटे कैप्टन राज चक्रवर्ती के साथ रहने लगी. कैप्टन राज चक्रवर्ती नौसेना में थे और उनकी जॉब ऐसी थी कि उन्हें भारत के विभिन्न शहरों में घूमना पड़ता था. इस वजह से लतिका ने खाली समय में कुछ करने के बारे में सोचा और उन्होंने अपना हुनर इस तरह दिखाया. लतिका ने अपनी कला को दिखाते हुए एक ऑनलाईन शॉप शुरू की जिसमें वह हाथ से बने हैंड बैग और पोटली बेचने लगी.

उनकी ऑनलाइन शॉप पर जो भी सामन मिलता है वह वे खुद बनाती है. लतिका अपनी पुरानी साड़ियों और सूट के हैंड बैग बनाती हैं जो बहुत खूबसूरत होते हैं. डिजाइनिंग के मामले में भी लतिका काफी आगे हैं और उनके द्वारा बनाए गये हैंड बैग लोगों के द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं. लतिका का इस उम्र में ऐसा काम करना किसी मिसाल से कम नहीं.

The post 89 साल की दादी कर रही हैं कमाल, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LOCUgu

No comments:

Post a Comment