Saturday, August 4, 2018

देश के साथ गद्दारी कर रही है मोदी सरकार: केजरीवाल

दिल्ली के CM और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी प्रकरण को लेकर मोदी सरकार पर बहुत ही तगड़ा हमला किया है। CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि – CBI ने लंदन में माल्या के केस को कमजोर किया। चोकसी को भागने में और दूसरे देश की नागरिकता पाने में भरपूर मदद की और उसके बाद मोदी सरकार प्रत्यर्पण की मांग का नाटक करती है। ये तो देश के साथ पूरी तरह गद्दारी है न।


advertisement:


पहले भी किया था हमला

इससे पहले भी केजरीवाल ने तकरीबन तीन तलाक से संबंधित विधेयक के संसद में लंबित रहने को लेकर मोदी सरकार पर बहुत ही तगड़ा हमला बोला था। केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के राज्यस्तरीय सम्मेलन में यह कहा था अगर अपनी सरकार के चार साल के कार्यकाल के बाद भी मोदी को हिन्दू-मुसलमान की बात करनी पड़ रही है, तो इसका मतलब है कि उनकी सरकार की उपलब्धियां शून्य रही हैं।

काली पट्टी पहनकर सिलचर एयरपोर्ट घटना का विरोध जताएगी टीएमसी

The post देश के साथ गद्दारी कर रही है मोदी सरकार: केजरीवाल appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2veLyKO

No comments:

Post a Comment