Saturday, August 4, 2018

Video: साड़ से पंगा लेना पड़ा शख्स को भारी, कर दिया ये हाल

भारत की सड़कों पर गाय या कुत्तों को चलना आमबात है लेकिन विदेशों में ऐसा होना थोड़ा अजीब होता है. अगर भारत की सड़कों पर कोई साड़ या गाय सामने आ जाए तो हादसे भी हो जाते हैं और ट्रेफिक की बात तो आप छोड़ ही दीजिए. लेकिन इन दिनों विदेश की सड़क पर साड़ के आ जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन इस वीडियो में एक शख्स ने सड़क पर खड़े साड़ को जाकर गाली देना शुरु कर दिया जिसकी वजह से साड़ भड़क गया और फिर उसने किया कुछ ऐसा जो आप सोच भी नहीं सकते.

साड़ को आया गुस्सा


advertisement:


दरअसल, ये किस्सा है यूके के येलोस्टोन नेशनल पॉर्क जहाँ पर धीमे ट्रैफिक के चलते एक कार सवार परेशान हो गया. इसी बीच उस शख्स ने एक जंगली सांड को गुस्से में गाली दे दी. जिसके बाद साड़ को गुस्सा आ गया और सांड ने अपनी पूरी शक्ति से उस शख्स पर हमला कर दिया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए और बाकि के लोग उसका वीडियो बनाने में लगे रहे. उस शख्स की किस्मत अच्छी थी कि सांड ने एक बार हमला किया और उसे छोड़ दिया. इसी के साथ इस पार्क ने गाइड लाइन भी जारी की है जिसमें लिखा है कि ‘येलोस्टोन में पशु जंगली और अप्रत्याशित हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कितने शांत दिखते हैं.’ अगर आप उनसे दुरी बनाये रखना चाहते हैं उन्हें छोड़कर कोई और मार्ग तलाशें.

The post Video: साड़ से पंगा लेना पड़ा शख्स को भारी, कर दिया ये हाल appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Mg37Rb

No comments:

Post a Comment