देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत 25 सितंबर को देशभर में लॉन्च होने वाला है जिसमे देश के 1 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। लेकिन इस योजना विवाद में घिर गई है। योजना का पूरा नाम ‘आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ है। लेकिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की मांग है कि योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री आम आदमी स्वास्थ्य बीमा योजना-आयुष्मान भारत’ रखा जाए। केंद्र की ओर से कहा जा रहा है कि पहले योजना की शुरुआत करने पर ध्यान दिया जाए।
दिल्ली सरकार की मांग यह भी है कि इस योजना में 50 लाख लोगों का नाम और जोड़ा जाए। इस सन्दर्भ में केंद्र का तर्क है कि इस योजना का संचालन 2011 की जनगणना के अनुसार हो रहा है, जिसके अंतर्गत राजधानी में 20 लाख लोगों का ही नाम आता है।इस योजना दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ प्लान स्कीम बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले से इसका ऐलान किया था।
इस स्कीम में प्रत्येक परिवार को सालाना तौर पर 5 लाख रुपए तक का कवर मिलेगा।
नागेंद्र शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की स्कीम से किसी भी गरीब को दिक्कत नहीं होगी, हम चाहते हैं कि ये स्कीम लागू हो। Delhi’s Director-General of Health Services (DGHS) के डॉ. कीर्ति भूषण का कहना है कि दिल्ली सरकार ने इस स्कीम में कुछ बदलाव का प्रस्ताव रखा है, जिसमें लोगों की संख्या बढ़ाना भी शामिल है।
नंदमुरी हरिकृष्णा के निधन से दक्षिण भारतीय सिने जगत में पसरा सन्नाटा, सुपरस्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
The post AAP की मांग, योजना का नाम दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर हो appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2wqCLpK
No comments:
Post a Comment