Friday, August 31, 2018

BIMSTEC SUMMIT: बोले मोदी- नेबरहुड फर्स्ट नीति पर और काम करेंगे

दक्षिण एशियाई और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के सम्मेलन सार्क से इतर चौथे बिम्सटेक (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन’) सम्मेलन की शुरुआत नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुई। इस सम्मेलन का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि बिम्सटेक सदस्य देशों से आए मेरे साथी leaders,सबसे पहले तो मैं इस चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मलेन की मेजबानी और सफल आयोजन के लिए नेपाल सरकार का, और प्रधानमंत्री ओली का ह्रदय से आभार प्रकट करना चाहता हूँ।


advertisement:


हालांकि मेरे लिए यह पहला बिम्सटेक शिखर सम्मलेन है, लेकिन 2016 में मुझे गोवा में BRICS Summit के साथ बिम्सटेक रिट्रीट host करने का अवसर मिला था। गोवा में हमने जो Agenda For Action तय किया था, उसके अनुरूप हमारी teams ने प्रशंसनीय follow-up action लिया है।

अरुंधति राय ने कहा- मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी ध्यान भटकाने की कोशिश

हम सभी देश सदियों से सभ्यता, इतिहास, कला, भाषा, खान-पान और हमारे साझा संस्कृति के अटूट बंधनों से जुड़े हुए हैं। इस क्षेत्र के एक ओर महान हिमालय पर्वत श्रंखला है, और दूसरी ओर हिन्द और प्रशांत महासागरों के बीच स्थित बंगाल की खाड़ी। बंगाल की खाड़ी का यह क्षेत्र हम सभी के विकास, सुरक्षा और प्रगति के लिए विशेष महत्त्व रखता है। और इसलिए, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि भारत की “नेबरहुड First” और “Act East”, दोनों नीतियों का संगम इसी बंगाल की खाड़ी के क्षेत्र में होता है।

दक्षिण एशियाई और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के बीच तकनीकी और आर्थिक सहयोग प्रदान करना बिम्सटेक का प्रमुख मकसद है। इसमें पाकिस्तान के अलावा करीब-करीब वही देश शामिल हैं, जो दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) में हैं। पाकिस्तान के लगातार असहयोगात्मक रवैये और आतंकवाद को बढ़ावा देना जारी रखने के चलते भारत ने पाकिस्तान में होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था। बिम्सटेक में शामिल नहीं है।

The post BIMSTEC SUMMIT: बोले मोदी- नेबरहुड फर्स्ट नीति पर और काम करेंगे appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NCehR0

No comments:

Post a Comment