Friday, August 31, 2018

‘हिंदू आतंकवाद’ के शब्द पर शिवसेना ने जताई कड़ी नाराजगी

‘हिंदू आतंकवाद’ के नाम पर कार्रवाई के खिलाफ शिवसेना ने केन्द्र और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे सम्पादकीय में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मांग की कि बिना जांच के हिन्दुओं को ‘आतंकवादी’ कतई न कहा जाए। उद्धव ने हालिया गिरफ्तारियों और गुजरात दंगों का हवाला देते हुए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर प्रहार किया।


advertisement:


उन्होंने कहा, ‘‘अगर अमित शाह जैसे दंगा आरोपी राष्ट्रीय नेता बन सकते हैं तो हिन्दुत्ववाद आतंकवाद नहीं है। कांग्रेस के राज में हिंदू आतंकवाद का बहुत ही ढोल पीटा गया था लेकिन आज केन्द्र की मोदी सरकार और महाराष्ट्र की फडऩवीस सरकार के राज में भी ‘हिंदू आतंकवाद’ का ढोल बजने से हैरानी है। BJP को इस पर सफाई देनी चाहिए।’’

राफेल-नोटबंदी पर घमासान- राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर बोला सीधा हमला

The post ‘हिंदू आतंकवाद’ के शब्द पर शिवसेना ने जताई कड़ी नाराजगी appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MClmoe

No comments:

Post a Comment