Wednesday, August 8, 2018

करुणानिधि के निधन पर राहुल ने जताई गहरी संवेदना, कही यह बात

डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहरा दुख जताया है। राहुल गांधी ने कहा कि  तमिल लोग उन्हें प्यार करते थे, कलईगनर 6 दशकों से अधिक समय तक एक प्रकांड व्यक्ति की तरह छाए रहे। भारत ने एक महान पुत्र खो दिया है। अपने प्रिय नेता के लिए शोक करने वाले लाखों भारतीयों के साथ उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

ऐसा क्रिकेटर जो टीम इंडिया को जीतना सिखा गया

गौरतलब है कि एम करुणानिधि पिछले कई दिनों से संक्रमण और बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती थे। चेन्नई के कोवेरी अस्पताल में भर्ती करुणानिधि के हाल चाल जानने राहुल गांधी भी गए थे। करुणानिधि की तमिलनाडू की राजनीति में बहुत गहरी जड़ें रहीं हैं। 60 साल तक तमिलनाडू की राजनीति में धूमकेतू की तरह चमकने वाले एम करुणानिधि पांच बार तमिलनाडू के मुख्यमंत्री रहे हैं।

The post करुणानिधि के निधन पर राहुल ने जताई गहरी संवेदना, कही यह बात appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vMEYe1

No comments:

Post a Comment