डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहरा दुख जताया है। राहुल गांधी ने कहा कि तमिल लोग उन्हें प्यार करते थे, कलईगनर 6 दशकों से अधिक समय तक एक प्रकांड व्यक्ति की तरह छाए रहे। भारत ने एक महान पुत्र खो दिया है। अपने प्रिय नेता के लिए शोक करने वाले लाखों भारतीयों के साथ उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
Loved by the Tamilian people, Kalaignar strode the stage of Tamil politics, like a colossus, for over 6 decades. In his passing, India has lost a great son. My condolences to his family as also to the millions of Indians who grieve for their beloved leader tonight.#Karunanidhi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2018
ऐसा क्रिकेटर जो टीम इंडिया को जीतना सिखा गया
गौरतलब है कि एम करुणानिधि पिछले कई दिनों से संक्रमण और बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती थे। चेन्नई के कोवेरी अस्पताल में भर्ती करुणानिधि के हाल चाल जानने राहुल गांधी भी गए थे। करुणानिधि की तमिलनाडू की राजनीति में बहुत गहरी जड़ें रहीं हैं। 60 साल तक तमिलनाडू की राजनीति में धूमकेतू की तरह चमकने वाले एम करुणानिधि पांच बार तमिलनाडू के मुख्यमंत्री रहे हैं।
The post करुणानिधि के निधन पर राहुल ने जताई गहरी संवेदना, कही यह बात appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vMEYe1
No comments:
Post a Comment