घोटाले की मार झेल रहे सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गज बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में तकरीबन 940 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। आपको बता दे की पिछले वित्त वर्ष के अप्रैल-जून अवधि में उसे 343.40 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
इस तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 15,072 करोड़ रुपए हो गई, जो कि एक वर्ष पहले अप्रैल-जून में 14,468.14 करोड़ रुपए थी। इस दौरान, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) बढ़कर सकल ऋण की तकरीबन 18.26 प्रतिशत हो गई।
नीरव मोदी ने लगाई करोड़ों की चपत
आपको बता दें कि नीरव मोदी ने LOU के जरिए देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक में तकरीबन 11,400 करोड़ रुपए का बैंक घोटाला किया था। CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में FIR दर्ज की है। प्रवर्तन निदेशालय ने मोदी की करोड़ों की संपत्ति भी जब्त की।
YouTube पर छह साल के रेयान ने वीडियो बनाकर कमाए 1.5 करोड़ डॉलर
The post नीरव मोदी घोटाले की वजह से PNB को हुआ 940 करोड़ रुपए का घाटा appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OkKJqZ
No comments:
Post a Comment