Wednesday, August 8, 2018

#Karunanidhi Marina beach : राहुल ने कहा, जगह देनी चाहिए

मरीना बीच पर एम करुणानिधि के अंतिम संस्कार को लेकर हुए विवाद पर कांगे्रस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा कि जयललिता की तरह करुणानिधि भी तमिल लोगों की अभिव्यक्ति की आवाज थे। मुझे लगता है कि उनके अंतिम संस्कार के लिए मरीना बीच पर जगह दे देनी चाहिए। मुझे यकीन है कि तमिलनाडु के वर्तमान नेता दुख के इस समय में उदारता का उदाहरण पेश करेंगे।


advertisement:


ऐसा क्रिकेटर जो टीम इंडिया को जीतना सिखा गया

गौरतलब है कि एम करुणानिधि के अंतिम संस्कार के लिए मरीना बीच पर सरकार से जगह मांगी गई थी। लेकिन, सरकार ने जगह देने से इंकार कर दिया। इसको लेकर डीएमके ने चेन्नई हाईकोर्ट में सीजे के पास याचिका लगाई, जिसकी सुनावाई देर रात चली। इसको लेकर फैसला आने वाला है। कोर्ट के आदेश के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि करुणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर होगा या नहीं। गौरतलब है कि एम करुणानिधि का निधन मंगलवार शाम को हुआ था।

The post #Karunanidhi Marina beach : राहुल ने कहा, जगह देनी चाहिए appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2KAV687

No comments:

Post a Comment