Wednesday, August 8, 2018

स्वतंत्रता दिवस पर जेट एयरवेज ने हवाई यात्रियों को दिया यह बेहतरीन तोहफा

देश की दिग्गज विमानन सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत में 9 दिन की फ्रीडम सेल पेश की है। आपको बता दे की ऑफर में यात्रियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 10 से 30 फीसदी तक की छूट मिलेगी। यह सेल 7 अगस्त से शुरू हो चुकी है।


advertisement:


जानकारी के अनुसार यात्रियों के पास 20 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन्स पर जाने का मौका है, जिसमें कुछ यूरोपियन देश भी शामिल हैं। इसमें दुबई, पैरिस, अबु धाबी, दोहा, सिंगापुर, हांग कांग, कुवेत, लंदन, कोलंबो, काठमांडू आदि घूमकर आने का मौका है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 30 फीसदी और घरेलू उड़ानों पर 10 फीसदी की छूट है।

ऑफर और शर्तें
आपको बता दे की जेट एयरवेज की सेल में आपको 7 अगस्त से 15 अगस्त के बीच टिकट बुक करवाने होंगे। जेट एयरवेज के नेटवर्क पर बेस फेयर पर 30 फीसदी तक की छूट है। यह छूट प्रीमियर और इकॉनमी फ्लाइट्स पर है। यह एकतरफा और वापसी की टिकट के लिए है। जेट एयरवेज की प्रीमियर और इकॉनमी फ्लाइट्स पर तकरीबन 10 फीसदी की छूट मिल रही है। यह सिर्फ वापसी की टिकट पर मिलेगी। ऑफर के तहत 30 सितंबर से पहले-पहले यात्रा पूरी होनी चाहिए।

नौकरी खोजने वालों के लिए अच्‍छी खबर, टेक महिंद्रा देगी 4,000 नौकरियां

The post स्वतंत्रता दिवस पर जेट एयरवेज ने हवाई यात्रियों को दिया यह बेहतरीन तोहफा appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2nmq8HE

No comments:

Post a Comment