पूरा देश केरल में आई बाढ़ त्रासदी को लेकर चिंतित है, सब अपने अपने तरीके से केरल के बाढ़ पीडि़त लोगों की मदद कर रहे हैं। पूूरे देश के कोने कोने से लोग केरल की मदद को आगे आ रहे हैं। सभी अपने स्तर पर संसाधन जुटाकर केरल की मदद का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में सरकारी डिपार्टमेंट भी अछूते नहीं हैं।
जहां सीबीएसई ने बाढ़ में बहे या खुर्द बुर्द हुए केरल के छात्रों के प्रमाणपत्र, सर्टिफिकेड फिर से जारी करने का एलान किया है वहीं अब केरल की मदद के लिए आयकर विभाग भी आगे आया है। आयकर विभाग ने आयकर दाताओं के लिए आयकर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा दी है।
केरल: कैसे बाढ़ पीडि़त छात्रों के लिए बड़ा मददगार बना CBSE, यहां देखें पूरी जानकारी
केरल में गम्भीर बाढ़ के चलते उत्पन्न व्यवधान को देखते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने केरल के आयकर दाताओं के लिए एक बार फिर आयकर रिटर्न की देय तिथि बढा दी है ताकि केरल के लोग 31 अगस्त, 2018 से 15 सितंबर, 2018 तक आयकर रिटर्न भर सकें।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इससे पहले आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2018 को बढ़ाकर 31 अगस्त, 2018 कर दिया है।
The post केरल: ना करें अब रिटर्न भरने की जल्दी, आयकर विभाग ने उठाया यह कदम appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2woX3jL
No comments:
Post a Comment