Wednesday, August 1, 2018

आगामी तीन साल में दो अरब डॉलर के खनन उपकरण खरीदेगी कोल इंडिया

वैश्विक निविदा के माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (CIL) अगले तीन साल में दो अरब डॉलर के खनन उपकरण खरीदेगी। आपको बता दे की बढ़ती मांग के मद्देनजर कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कंपनी यह कदम उठाने जा रही है।


advertisement:


कोल इंडिया के चेयरमेन अनिल कुमार झा ने कहा, ‘‘हम अगले तीन साल में तकरीबन 12,000 से 13,000 करोड़ रुपए के खनन उपकरण खरीदेंगे।’’ झा ने यह कहा कि इस साल वेंडरों को लगभग 4,000 से 5,000 करोड़ रुपए के अनुबंध दिए जा सकते हैं। आपको बता दे की कोल इंडिया ने 2018-19 में 63 करोड़ टन का उत्पादन लक्ष्य रखा है। अगले तीन से चार साल में कंपनी का इसे एक अरब टन करने का लक्ष्य है।

झा ने यह कहा कि कोल इंडिया का उत्पादन प्रति व्यक्ति प्रति पाली अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क 13 टन से बहुत कम है। कोयला मंत्रालय ने कंपनी से उत्पादन लागत, गुणवत्ता, ग्रेड, उपकरण प्रदर्शन, इकाई की उत्पादन लागत और पर्यावरणीय मुद्दों पर अंतर्राष्ट्रीय मापदंड अपनाने को कहा है।

2025 तक लाजिस्टिक्‍स के क्षेत्र में निवेश 500 अरब डॉलर तक

The post आगामी तीन साल में दो अरब डॉलर के खनन उपकरण खरीदेगी कोल इंडिया appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vnYe1n

No comments:

Post a Comment