Wednesday, August 1, 2018

7.43 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली कम्पनी बनी मुकेश अंबानी की RIL

दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है। आपको बता दे की कारोबार के दौरान RIL का मार्केट कैप तकरीबन 7.43 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो TCS से ज्यादा है। आपको बता दे की TCS का मार्केट कैप 7.39 लाख करोड़ रुपए है।


advertisement:


TCS को पछाड़ा
आपको बता दे की मंगलवार के कारोबार के दौरान RIL के शेयर में तकरीबन 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही और शेयर का भाव लगभग 1175 रुपए पहुंच गया था। शेयर में बढ़ोत्तरी से कंपनी का मार्केट कैप तकरीबन 16 हजार करोड़ रुपए बढ़कर लगभग 7.44 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया, जबकि सोमवार को यह तकरीबन 7.28 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। आपको बता दें कि मार्केट कैप के मामले में लंबे समय से TCS पहले स्थान पर बनी हुई थी। कारोबार के दौरान TCS के शेयर में तकरीबन 0.70 फीसदी तक गिरावट रही। जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 6 हजार करोड़ रुपए घटकर तकरीबन 7.39 लाख करोड़ रह गया।

AGM के बाद शेयर में 22 फीसदी तेजी
आपको बता दे की RIL ने पिछले दिनों AGM के दौरान कुछ नए प्लान का ऐलान किया था। कंपनी ने हाल ही में 41वीं AGM में कई सेवाएं लॉन्च की है। रिलायंस की ब्रॉडबैंड और DTH सेवा रिलायंस गीगा फायबर 15 अगस्त को पूरे देश में लॉन्च होगी। इसको एक साथ तकरीबन 1100 शहरों में शुरू किया जाएगा। इसके अलावा जियो बहुत जल्द ही जियो फोन 2 लॉन्च करेगा। RIL का शेयर 5 जुलाई को जहां 965 रुपए के भाव पर था, वह 31 जुलाई को 1174 रुपए के भाव पर पहुंच गया। 12 जुलाई को 1086 रुपए के भाव पर पहुंच गया। यानी AGM के बाद शेयर में करीब 22 फीसदी तेजी आई है।

संचार की बाधाएं दूर करने के लिए भारतीय भाषाओं को जोड़ना जरूरी

The post 7.43 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली कम्पनी बनी मुकेश अंबानी की RIL appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LQGu9f

No comments:

Post a Comment