समाजवादी पार्टी में उपेक्षित चल रहे शिवपाल सिंह यादव ने बागी तेवर दिखाते हुए सेकुलर मोर्चा का औपचारिक गठन कर अलग राह चुनने का संकेत दे दिया। उन्होंने गठन के साथ पुराने व उपेक्षित समाजवादियों तथा छोटे दलों को जोड़ने का एलान करते हुए दावा किया कि वह मुलायम सिंह यादव को भी जल्द ही मोर्चा से जोड़ेंगे।
शिवपाल के मोर्चा गठित करने पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘नाराज मैं भी हूं लेकिन कहां चला जाऊं।’ मोर्चे के पीछे भाजपा का हाथ होने पर अखिलेश ने कहा न कल से आज तक जो कुछ हुआ उसे देखने पर शक तो जाता है। मुलायम और शिवपाल की मुलाकात के बाद शिवपाल का यह एलान एक नै राजनीतिक प्रक्रिया को दर्शा रहा है।
राफेल पर जारी है महाजंग, ट्विटर पर अमित शाह और जेटली से भिड़े राहुल
The post शिवपाल सिंह यादव ने कहा- मुलायम सिंह को भी जोड़ूंगा सेकुलर मोर्चा से appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NxB4h5
No comments:
Post a Comment