Monday, August 6, 2018

क्या इस दिन शादी करेगी बिग बॉस की जोड़ी प्रिंस नरूला और युविका?

रोडीज़ के विजेता प्रिंस नरूला अपनी गर्लफ्रेंड युविका चौधरी से जल्द शादी करने वाले हैं| जी हां, खबरों के मुताबिक प्रिंस और युविका 12 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधेंगे| बता दें, बिग बॉस सीजन 9 में दोनों की दोस्ती हुई थी और कुछ समय बाद दोस्ती प्यार में बदल गई| फिर दोनों ने सगाई कर ली थी|


advertisement:


संजू ने पीके को पछाड़ा, अब दंगल की बारी

बताया जा रहा है कि प्रिंस नरूला और युविका का 10 और 11 अक्टूबर को संगीत का कार्यक्रम होगा| इस बात को लेकर फिलहाल युवि‍का ने टाल दिया है और कहा है कि वे खुद शादी की तारीख लोगों को बताएंगी| बता दें, युविका को किंग खान की फिल्म ओम शांति ओम में देखा गया था|

प्रिंस और युविका की सगाई जनवरी में हुई थी जिसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी| साथ ही प्रिंस ने पोस्ट किया था, “Thanku baby thanku so much still can’t sink in me that u said yes to me n u r my mine forever nw lovers for life #engaged and yes one one thing mehndi laga k rakhna doli saja k rakhna lene tujhe a gori aye ga Tera prince #love#life#hugs#thanku god #waheguru #blessed”

पवन सिंह और अक्षरा के लॉकर में जवानी सांग ने मचाई धूम, 7.5 लाख व्यूज मिले

रोडीज, स्प्लिट्सविला और बिग बॉस सीजन 9 जैसे शोज में प्रिंस नरूला नज़र आ चुके हैं|

The post क्या इस दिन शादी करेगी बिग बॉस की जोड़ी प्रिंस नरूला और युविका? appeared first on Navyug Sandesh.



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LZkLgk

No comments:

Post a Comment