रोडीज़ के विजेता प्रिंस नरूला अपनी गर्लफ्रेंड युविका चौधरी से जल्द शादी करने वाले हैं| जी हां, खबरों के मुताबिक प्रिंस और युविका 12 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधेंगे| बता दें, बिग बॉस सीजन 9 में दोनों की दोस्ती हुई थी और कुछ समय बाद दोस्ती प्यार में बदल गई| फिर दोनों ने सगाई कर ली थी|
संजू ने पीके को पछाड़ा, अब दंगल की बारी
बताया जा रहा है कि प्रिंस नरूला और युविका का 10 और 11 अक्टूबर को संगीत का कार्यक्रम होगा| इस बात को लेकर फिलहाल युविका ने टाल दिया है और कहा है कि वे खुद शादी की तारीख लोगों को बताएंगी| बता दें, युविका को किंग खान की फिल्म ओम शांति ओम में देखा गया था|
प्रिंस और युविका की सगाई जनवरी में हुई थी जिसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी| साथ ही प्रिंस ने पोस्ट किया था, “Thanku baby thanku so much still can’t sink in me that u said yes to me n u r my mine forever nw lovers for life #engaged and yes one one thing mehndi laga k rakhna doli saja k rakhna lene tujhe a gori aye ga Tera prince #love#life#hugs#thanku god #waheguru #blessed”
पवन सिंह और अक्षरा के लॉकर में जवानी सांग ने मचाई धूम, 7.5 लाख व्यूज मिले
रोडीज, स्प्लिट्सविला और बिग बॉस सीजन 9 जैसे शोज में प्रिंस नरूला नज़र आ चुके हैं|
The post क्या इस दिन शादी करेगी बिग बॉस की जोड़ी प्रिंस नरूला और युविका? appeared first on Navyug Sandesh.
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LZkLgk
No comments:
Post a Comment