Tuesday, August 14, 2018

जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे डॉन ने परीक्षा में किया टॉप

डॉन अरुण गवली ने नागपुर के सेंट्रल जेल में हुयी गांधी विचारधारा की परीक्षा में टॉप किया है। परीक्षा में गवली ने 80 में से 74 नंबर हासिल किए हैं। परीक्षा में 160 कैदियों ने हिस्सा लिया था। अरुण गवली जेल उम्रकैद की सजा काट रहा है। शिक्षा द्वारा हृदय परिवर्तन कराने के लिए जेल में कैदियों का सर्वोदय आश्रम द्वारा गांधी विचारधारा की परीक्षा को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।


advertisement:


अरुण गवली ने अब शिक्षा पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। वह बीए कोर्स से समाजशास्त्र की पढाई भी कर रहा है। जेल में बंद हजारों कैदी अब तक इग्नू से विभिन्न विषयों में डिग्री ले चुके हैं। डॉन गवली 12 वीं पास नहीं है लेकिन इग्नू में विशेष प्रावधान के तहत ग्रेजुएशन कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करने की व्यवस्था की है। इसी व्यवस्था के तहत गवली ने पिछले साल एंट्रेंस एग्जाम पास किया था।

कैदियों को अध्यन के लिए गांधी विचारधारा की किताबें उपलब्ध कराई गई थी। जेल में आयोजित समारोह में अरुण गवली को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

आपके भी होश उड़ा देगा चांदनी सिंह का मदमस्त डांस, वीडियो

The post जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे डॉन ने परीक्षा में किया टॉप appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MJIXPT

No comments:

Post a Comment