बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और वरुण धवन अभिनीत अपकमिंग फिल्म सुई धागा- मेड इन इंडिया (Sui Dhaaga – Made in India) का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म मैक इन इंडिया थीम पर आधारित है। फिल्म में वरुण धवन ने एक टेलर की भूमिका निभाई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे सेल्फ एम्प्लॉयमेंट से आगे बढ़ा जा सकता है।
सलमान का यह वीडियो देखकर आप भी कहेंगे, वाह भाईजान!
A story stitched with threads of India. A story Made in India. सब बढ़िया है…Here's #SuiDhaagaMadeInIndiaTrailer | @Varun_dvn | @yrf | @SuiDhaagaFilm |@Sharatkatariya | #ManeeshSharmahttps://t.co/kEawyBdUC1
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 13, 2018
अपना देश अपनी मुहर पर आधारित बिजनेस को फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म के टेलर से ही कहानी समझ आ जाती है कि फिल्म में वरुण को रोजगार के लिए कैसे धक्के खाने पड़ते हैं फिर उन्हें सिलाई मशीन के रूप में खुद का सेटअप लगाने का आइडिया आता है।
स्किल डवलपमेंट यानि कौशल विकास की तरह वरुण खुद के साथ औरों को भी रोजगार देते हैं और फिर कामयाबी हासिल कर लेते हैं। फिल्म यशराज बैनर तले बनी है। फिल्म में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर मनीष शर्मा हैं। फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी। अनु मलिक ने फिल्म में संगीत दिया है।
The post युवाओं को सेल्फ एम्प्लॉयमेंट का संदेश देगी सुई धागा, ट्रेलर रिलीज appeared first on Navyug Sandesh.
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2nztYgx
No comments:
Post a Comment