बेड किसी भी घर का एक महत्वपूर्ण फर्नीचर होता है। यह न सिर्फ कमरे की शोभा बढ़ाता है, बल्कि यहां पर लेटकर व्यक्ति आराम का अनुभव करता है। आपके अनुभव में किसी तरह का खलल न हो, इसके लिए जरूरी है कि आप अपने बेड की सजावट व उसके आसपास रखी जाने वाली चीजों का भी ख्याल रखें। तो चलिए आज हम आपको ऐसी कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें वास्तु अनुसार, बेड के आसपास रखना उचित नहीं माना जाता-
आपका बेड कभी भी कमरे के दरवाजे के ठीक सामने नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से वास्तुदोष तो उत्पन्न होते हैं ही, साथ ही इससे आर्थिक समस्या, मानसिक तनाव, बीमारी आदि समस्या बनी रहती हैं।
कभी भी कपल्स को अपने पलंग के ठीक सामने ऐसा दर्पण नहीं होना चाहिए, जिसमें सोते समय आपका प्रतिबिंब दिखाई देता हो। यह वैवाहिक जीवन को प्रभावित करता है। यदि पलंग के सामने ऐसा कांच हो, जिसमें आपका प्रतिबिंब दिखाई देता हो तो उस पर कपड़ा डालकर सोना चाहिए।
आपको शायद पता न हो लेकिन पलंग के नीचे भी ऊर्जा रहती है जो कि आपके शरीर के चारों ओर संचारित होती रहती है। इस ऊर्जा को ग्रहण करने के लिए पलंग के नीचे कुछ सामान नहीं रखना चाहिए।
आजकल लोग पलंग पर खाने की वस्तु या पानी रखते हैं, यह भी हानि पहुंचाता है। इससे आर्थिक समस्या, बीमारी, रिश्तों मे तनाव आदि समस्या हो सकती हैं।
The post बेड के आसपास भूलकर भी न रखें यह चीजें, वरना… appeared first on Navyug Sandesh.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2BcBmrH
No comments:
Post a Comment