Friday, August 31, 2018

चुड़ैल और भूतों की कहानियों बहुत जल्दी डर जाती हैं श्रद्धा कपूर

अपनी अगली फिल्म स्त्री में श्रद्धा कपूर का किरदार बहुत डरावना हो अथवा न हो लेकिन असल जिंदगी में वह खुद बहुत जल्दी डर जाती हैं। आपको बता दे की उनकी आगामी फिल्म, एक डरावनी कॉमेडी है जो नाले बा शहर की किंवदंती पर आधारित है।


advertisement:


यह एक चुड़ैल के बारे में है जो रात में लोगों के दरवाजे पर दस्तक देती है। 31 वर्षीय श्रद्धा ने अपने किरदार के बारे में ज्यादा न बताते हुये कहा- लोग नहीं जानते कि मैं ‘स्त्री’ हूं या नहीं। मेरे किरदार करे लेकर रहस्य बना हुआ है। हम इसे बनाये रखेंगे।’’

श्रद्धा ने एक चैनल के साथ हुई बातचीत में कहा, असल जिंदगी में मैं बहुत जल्दी डर जाती हूं, लेकिन मुझे ‘एक्सोॢसस्म ऑफ एमिली रोका’ और ‘द रिंग’ जैसे डरावने शो देखना पसंद है। 31 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म में राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों के साथ काम करना बहुत ही रोमांचक था। उनके साथ काम करने का मौका मिलना ही तोहफे जैसा है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनके काम करने का तरीका शानदार है। फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होगी।

लोनावला नहीं इस जगह होगी Bigg Boss 12 की ओपनिंग सेरेमनी

The post चुड़ैल और भूतों की कहानियों बहुत जल्दी डर जाती हैं श्रद्धा कपूर appeared first on Navyug Sandesh.



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2wtf4x8

No comments:

Post a Comment