Friday, August 10, 2018

इस बात को लेकर भिड़ी एकता कपूर और आएशा श्रॉफ

करण जोहर और कंगना रानौत के बाद अब एकता कपूर और आएशा श्रॉफ में “वंशवाद” को लेकर सोशल मीडिया पर लड़ाई गरमा रही हैं.
पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड में  ‘नेपोटिस्म’ को लेकर तगड़ी बहस छिड़ी हुई है. इस जंग में कंगना रनौत और करण जोहर भीड़ चुके हैं, और हाल ही में फिल्म ‘धड़क’ अनाउंसमेंट के वक्त एक फिर से करण पर बॉलीवुड में ‘नेपोटिस्म’ को बढ़ावा देने का इल्जाम लगा था, और इसके बाद फिर सलमान पर भी जीजा आयुष शर्मा की फिल्म ‘लवरात्रि’ की वजह से ‘नेपोटिस्म’ को बढ़ावा देने का इल्जाम लग गया.


advertisement:


अब इस बहस में एकता कपूर और जैकी श्रॉफ की पत्नी और टाइगर श्रॉफ की मॉम आएशा श्रॉफ कूद पड़ी हैं. जहां एक तरफ एकता कपूर ‘नेपोटिस्म’ के खिलाफ खड़ी हैं, तो वहीं टाइगर श्रॉफ की मॉम आएशा का अंदाज इसे सपोर्ट करते हुए दिखाई देता है.

दरअसल एकता ने हाल ही इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘लैला-मजनूं’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ”प्रोमो दो घंटे में आने वाला है. समय की सीमाओं से परे मासूम प्यार की इस कहानी पर बनी फ़िल्म की झलक ज़रूर देखिए, जिस पर व्यावसायिकता हावी नहीं हुई है. जिसे सर्वश्रेष्ठ इम्तियाज अली ने बनाया है और बतौर लीड रोल दो नए चेहरों ने इसे जिया है, जिनके पीछे कोई फिल्मी विरासत या स्टार पिता या गॉडफादर नहीं है”.

लेकिन लगता है ये बात टाइगर श्रॉफ की मॉम आएशा को खटक गई. इसलिए उन्होंने एकता के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा-”स्टार पिता होना कोई पाप नहीं है. कड़ी मेहनत और हुनर तो सभी को दिखाना पड़ता है, चाहे वो किसी भी जाति, समुदाय या वंश से हो.”

एकता ने फिर आएशा को जवाब देते हुए लिखा- ”यह सही नहीं है मैम। मैं भी एक एक्टर की बेटी हूं. लेकिन आपको यह बात तो माननी पड़ेगी कि निर्माता के लिए वो फिल्म बेचना आसान होता है, जिससे किसी स्टार या वंश का नाम जुड़ा होता है. यह किसी स्टार किड को नीचा दिखाने के लिए नहीं है, कम से कम टाइगर के लिए तो नहीं, क्योंकि वो बेहद शानदार हैं. बस एक प्रार्थना है कि दूसरे बच्चों को भी मौका दिया जाना चाहिए.”

The post इस बात को लेकर भिड़ी एकता कपूर और आएशा श्रॉफ appeared first on Navyug Sandesh.



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2nso297

No comments:

Post a Comment