Friday, August 10, 2018

सनी लियोन ने अब इस काम के लिए मांगी आर्थिक मदद

सनी लियोन इन दिनों अपने मुह्बोले भाई प्रभाकर के लिए फंड्स इक्कठा करने में लगी हुई हैं और इसके लिए उन्होंने अब अपने करोडो फेंस से आर्थिक मदद की मांग की है.


advertisement:


सनी के मुंहबोले भाई प्रभाकर की किडनी खराब हो गई है. प्रभाकर सनी के तीनों बच्चों (निशा, अशर और नोआ) की देखभाल करते हैं.
सनी ने प्रभाकर के इलाज के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में सनी ने बताया है कि प्रभाकर की कुछ दिनों पहले अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रभाकर का गलत इलाज कर दिया, जिससे उनकी किडनी खराब हो गई है.

बाद में सनी और उनके पति डेनियल ने प्रभाकर को एक अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया है लेकिन अब ठीक होने के लिए किडनी ट्रांसप्लांट की जरुरत है. किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए काफी रकम की जरुरत होती है, इसलिए उन्होंने अपने फैंस से इसके लिए मदद मांगी हैं.

अगर बात करें सनी के प्रोफेशनल करियर की तो हाल ही में उनकी बायोपिक वेब सीरीज ‘करनजीत कौर-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ रिलीज हुई है. यह पहली ऐसी बायोपिक होगी, जिसमें खुद कोई एक्ट्रेस खुद की बायोपिक में अपना किरदार खुद निभा रही हैं. सनी लियोन इस बायोपिक में अपनी जुबानी अपनी कहानी बता रही हैं.

The post सनी लियोन ने अब इस काम के लिए मांगी आर्थिक मदद appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2B16YRg

No comments:

Post a Comment