रेलवे टेंडर घोटाला में सुनवाई के लिए राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव सीबीआई कोर्ट पहुंच गए हैं। रेलवे होटल टेंडर मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगे। तेजस्वी यादव पहली बार कोर्ट में एक आरोपी के रूप में पेश होंगे। पिछली सुनवाई में सीबीआइ ने नोटिस भेजकर राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को पेश होने के कहा था। ईडी ने इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है।
आरोपों के अनुसार , रेलवे के पुरी और रांची स्थित बीएनआर होटल को रख-रखाव और इम्प्रूवमेंट के लिए आइआरसीटीसी को ट्रांसफर किया था। इस का टेंडर विनय कोचर की कंपनी मेसर्स सुजाता होटल्स को दिया गया। आरोप है कि नियम-कानून को ताक पर रख कर यह टेंडर दिया गया था।आरोप है कि इस टेंडर के एवज में कोचर ने पटना की बेली रोड स्थित 3 एकड़ जमीन सरला गुप्ता की कंपनी मेसर्स डिलाइट मार्केटिंग कंपनी लिमिटेड (डीएमसीएल) को 1.47 करोड़ रुपए में बेच दी थी। इसे कृषि भूमि बताकर सर्कल रेट से काफी कम पर बेचा गया,। बाद में इस बेनामी संपत्ति को लालू परिवार की कंपनी लारा प्रोजेक्ट को मात्र 65 लाख रुपये में ट्रांसफर कर दिया गया।
सीबीआई ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी।
अब पानी के रास्ते भारत को परेशान करने की फिराक में चीन, जानिए पूरा मामला
The post रेलवे टेंडर घोटाला की सुनवाई के लिए राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव कोर्ट पहुंचे appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2wttZY3
No comments:
Post a Comment