बाल किसी भी व्यक्ति की पर्सनैलिटी का एक अहम हिस्सा होते हैं और इनका ध्यान रखने के लिए लोग आॅयलिंग, मसाज, हेयर पैक से लेकर हेयर स्पा तक करवाते हैं। इन सभी तरीकों से बालों को अतिरिक्त पोषण मिलता है। लेकिन इनके बाद बालों की केयर करना भी उतना ही जरूरी है। खासतौर से, हेयर स्पा के बाद कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। अन्यथा बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ बातों के बारे में-
जब भी आप हेयर स्पा करवाएं तो बालों को शैम्पू करने के लिए पहले इसे पानी में मिक्स करके थोड़ा डाइल्यूट करें। डायरेक्ट शैंपू आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है।
हेयर स्पा भले ही आपके बालों को शाइनी व सॉफ्ट बनाते हों लेकिन इसके बाद भी ऑयलिंग करना न छोड़ें।
घर से बाहर जाते समय बालों की पूरी तरह केयर करना आवश्यक है। आप बालों को धूप और पॉल्यूशन से बचाने के लिए उन्हें स्कार्फ या हैट से अच्छी तरह कवर अवश्य करें।
हेयर स्पा करवाने के बाद कंडीशनर को इग्नोर करना आपके बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। कंडीशनर का इस्तेमाल हेयर स्पा के इफेक्ट को लंबे वक्त तक बनाए रखने के साथ बालों की शाइन को भी बरकरार रखता है। इसके अलावा रेगियुलर कंडीशनर के साथ हेयर सीरम का इस्तेमाल न भूलें।
The post हेयर स्पा करवाने के बाद रखें इन बातों का ख्याल, वरना… appeared first on Navyug Sandesh.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Ph4PmB
No comments:
Post a Comment