स्वतंत्रता दिवस पर रक्षा मंत्रालय ने वीरता पुरस्कार पाने वालों की आधिकारिक सूची जारी की है। इस सूची में शहीद सैनिक औरंगजेब का भी नाम है जिन्हें शौर्य चक्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा आदित्य कुमार को भी शौर्य चक्र प्रदान किया जाएगा। ईद के वक्त अपने घर छुट्टी मनाने जा रहे जम्मू कश्मीर निवासी सैनिक औरंगजेब को आतंकियों ने अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी।
औरंगजेब का पुलवामा में गोलियों से छलनी शव मिला था। जबकि मेजर आदित्य कुमार उस वक्त चर्चा में आए थे जब उनकी यूनिट ने आत्मरक्षा में शोपियां में पत्थरबाज भीड़ पर फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग तीन आम नागरिकों की मोत हुई थी। राज्य सरकार ने उन पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। एफआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में उनेक पिता ने याचिका की थी। देश की शीर्ष अदालत ने अफस्पा का हवाला देते हुए गढ़वाल राइफल्स के मेजर आदित्य कुमार पर से एफआईआर हटाने के आदेश दिए थे।
LIVE: टीवी की जरूरत नहीं, बस एक क्लिक कर देखें पीएम मोदी का LIVE भाषण
केंद्र सरकार ने 72वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य पुलिस और अद्र्धसैनिक बलों के कुल 942 कर्मियों को पुलिस पदक देने की घोषणा की। सेवा के दौरान शहादत देने वाले कश्मीर के सीआरपीएफ के दो जवानों को देश का शीर्ष पुलिस वीरता पुरस्कार, राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक (पीपीएमजी) दिया जाएगा। कांस्टेबल शरीफुद्दीन गनई और हेड कांस्टेबल मुहम्मद तफैल को मरणोपरांत पीपीएमजी देने की घोषणा की गई है। सबसे ज्यादा पुलिस पदक सीआरपीएफ जवानों को मिले हैं। उसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस को 37, ओडिशा पुलिस को 11, बीएसएफ को 10, महाराष्ट्र पुलिस को आठ, छत्तीसगढ़ पुलिस को छह और मप्र पुलिस को 4 वीरता पदक मिले।
The post स्वतंत्रता दिवस: शहीद औरंगजेब-मेजर आदित्य को शौर्य चक्र appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OCIy2q
No comments:
Post a Comment