बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह फिलहाल आगामी फिल्म ‘सिम्बा’ में व्यस्त है जिसे रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है| बताया जा रहा है कि अब रणवीर करण जोहर की नई फिल्म में नज़र आ सकते है जिसमे दो हीरो होंगे।
करुणानिधि के निधन पर क्रिकेटर-फिल्मी सितारें भी हैं दुखी, जानिए किसने क्या कहा
रिपोर्ट्स के अनुसार, करण जौहर की फिल्म में करीना कपूर खान और आलिया भट्ट भी रणवीर के अपोजिट नज़र आ सकती है। अगर ऐसा हुआ तो पहली बार रणवीर और करीना की जोड़ी को एकसाथ देखा जाएगा। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इस फिल्म में दूसरा हीरो कौन होगा। फिल्म के मेकर्स ऐसे ऐक्टर को फिल्म में लेना चाहते हैं जो रणवीर से पर्सनालिटी में छोटा दिखे क्योंकि वह मूवी में उनका छोटे भाई का किरदार निभाएंगे|
इस बॉलीवुड एक्टर को लोग समझ बैठे पाकिस्तान का प्रधानमंत्री
फिल्म में हो सकता है कि वरुण धवन को चुन लिया जाएं, परन्तु अभी कुछ कन्फर्म नहीं है। यह आगामी फिल्म एक पीरियड लव स्टोरी होगी जिसकी शूटिंग अप्रैल 2019 में प्रांरभ होगी।
The post करण जौहर की फिल्म में काम करेगी करीना- रणवीर की जोड़ी? appeared first on Navyug Sandesh.
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MtjlXq
No comments:
Post a Comment