भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की सहायक लोको पायलट और तकनिकी पदों की परीक्षा में देने वाले बिहार के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने परीक्षा को लेकर दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके लिए टाइम टेबल जारी किया गया है और सूत्रों के अनुसार ये ट्रेनें पूरी तरह अनारक्षित होंगी।
9 अगस्त को होने वाली ये परीक्षा ऑनलाइन होगी। इन दो पदों के लिए कुल 47 लाख आवेदन आए हैं जिनमें से बिहार और उत्तर प्रदेश से ही लगभग 20 लाख आवेदन आये हैं। रेवले बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए एक मॉक टेस्ट 26 जुलाई से एक्टिवेट कर दिए गए हैं जिससे लोग एग्जाम की प्रैक्टिस सकते हैं।
- 03253 पटना-इंदौर परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से 7 अगस्त को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर चलेगी।
- 03254 इंदौर-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 9 अगस्त को रात साढ़े आठ बजे पटना के लिए चलेगी।
- 03241 परीक्षा स्पेशल ट्रेन 7 अगस्त को दानापुर से दोपहर 11:30 बजे चलेगी।
- 03242 स्पेशल ट्रेन 9 अगस्त को रात आठ बजे वापस दानापुर के चलेगी।
The post बिहार के छात्रों के लिए अच्छी खबर, पटना और दानापुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MsmrLm
No comments:
Post a Comment