Wednesday, August 8, 2018

महिला सम्मेलन में जमकर बरसे राहुल, बीजेपी-आरएसएस को बताया महिला विरोधी

नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित महिला सम्मेलन में राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ओर आरएसएस महिला विरोधी सोच रखने वाला संगठन है। राहुल ने कहा कि जो चार सालों में महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं वह पिछले 70 सालों में भी नहीं हुए।


advertisement:


महिला आरक्षण बिल पर भी राहुल ने बोलते हुए कहा कि मोदी राज में आरक्षण बिल ठंडे बस्ते मे पड़ा है। हम सत्ता में आते ही यह बिल पास करवाएंगे। इसके अलावा राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का नारा बेटी बचाओ अब लोगों के लिए बीजेपी के एमएलए से बेटी को बचाओ हो गया है। गौरतलब है कि यूपी के बीजेपी विधायक कुलदीप सैंगर पर एक महिला के साथ रेप का आरोप है। इसके बाद से ही राहुल गांधी बीजेपी एमएलए से बेटी बचाओ नारा बोलकर बीजेपी पर हमला करते रहे हैं।

इस बॉलीवुड एक्टर को लोग समझ बैठे पाकिस्तान का प्रधानमंत्री

सम्मेलन में राहुल गांधी ने संगठन में भी महिलाओं को जगह देने का संकल्प दोहराया। राहुल गांधी ने कहा कि चाहे संसद, विधानसभा हो या नगर पालिका या फिर पार्टी संगठन, मैं सभी जगहों पर महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा तरजीह देने की सोच रखता हूं। अगर पार्टी टिकट के लिए महिला और पुरुष का आवेदन साथ आएगा तो पहले मैं दोनों की काबिलियत देखूंगा, इसके बाद भी अगर पुरुष और महिला में बराबरी की काबिलियत मिली तो पहले मैं महिला को ही टिकट देने की पैरवी करूंगा।

The post महिला सम्मेलन में जमकर बरसे राहुल, बीजेपी-आरएसएस को बताया महिला विरोधी appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vP4K1c

No comments:

Post a Comment