सोशल मीडिया पर कई तरह की चोरी के वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी कोई चोर डांस करके चोरी करता है तो कोई चोर वाईफाई पासवर्ड के लिये चोरी करता है तो कोई बल्ब की चोरी करता है. न जानें अब चोर क्या-क्या और किस-किस तरह के सामान चुराने लगे हैं. इस ही कड़ी में भारत की राजधानी दिल्ली से एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है. जहां पर चोर ने मोटा होने और बॉडी बनाने के लिये प्रोटीन के डिब्बे की चोरी कर डाली.
मोटा होने के लिये प्रोटीन डिब्बे की चोरी
दरअसल, घटना दिल्ली के रोहिणी इलाके की है जहां एक चोर काफी दुबला था और अपने दुबलेपन के कारण ही उसने ये चोरी की. इस चोर ने मोटे होने के लिए अपने साथियों के साथ प्रोटीन की दुकान पर लूट की. चोरी में इस चोर ने कुछ सामान के साथ-साथ प्रोटीन के डिब्बे भी चुरा लिए. बताया जा रहा है चोर काफी दुबला था जिसके चलते उसे किसी ने नसीहत दी कि प्रोटीन पाउडर से उसका दुबलापन दूर हो जायेगा. जिसके चलते चोर मेडिकल ्स्टोर गया और प्रोटीन का डिब्बा मांगा लेकिन स्टोर वाले ने ये कहकर मना कर दिया कि पहले किसी डॉक्टर या जिम ट्रेनर से लिखवाकर लाओ इसलिये चोर ने चोरी ही कर डाली मोटा होने के लिये.
The post अनोखी चोरी: बॉडी बनाने कि लिये चोर ने की प्रोटीन डिब्बे की चोरी appeared first on Navyug Sandesh.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2wsIAmU
No comments:
Post a Comment