प्यार जगह या समय नहीं देखता ये तो बस हो जाता है बस हो या ट्रेन अगर आपका दिल किसीको देखकर धड़कने लगे तो समझ लीजिए कि आपको उस इंसान से प्यार हो गया है. लेकिन कई बार बस या मेट्रो वाला प्यार केवल कुछ क्षणों के लिये ही होता है क्योंकि ये जिंदगी का सफर है आज कोई मिला कल कोई. ठीक ऐसा ही एक पश्चिम बंगाल के शख्स के साथ भी हुआ.उन्हे भी ट्रेन में प्यार हुआ और तब से हर रोज वह उसी स्टेशन पर उस लड़की इंतजार वहीं टीशर्ट पहनकर करते हैं. उन्होंने यही नहीं किया बल्कि उन्होंने तो 4000 पोस्टर बनावकर हर जगह चिपका दिए है ताकि वह लड़की ये देखकर उन्हे कॉल करे. साथ ही, उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म भी बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया है.
प्यार को पाने के लिये स्टेशन पर लगा दिये 4 हजार पोस्टर
दरअसल मामला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का है. जहां 29 साल के बिस्वजीत पोद्दार राज्य सरकार के एक विभाग में बतौर क्लर्क काम करते हैं. 23 जुलाई को बिस्वजीत ने तारापीठ से लोकल ट्रेन पकड़ी थी. उनकी सीट के सामने वाली सीट पर वह लड़की और उसके माता-पिता बैठे थे. बिस्वजीत ने बताया कि उस लड़की को देखते ही उसके प्रति आकर्षित हो गए थे. इसके बाद बिस्वजीत ने हावड़ा के लिए दूसरी ट्रेन पकड़ी. इसमें भी वह लड़की और उसके माता-पिता चढ़े और सामने वाली सीट पर बैठे.
बना डाली शॉर्ट फिल्म
बिस्वजीत ने बताया कि दूसरी मुलाकात के बाद लड़की सहज हो गई और कभी-कभार उन्हें देखकर मुस्कुरा रही थी. उसने अपना फोन नंबर देने की भी कोशिश की मगर माता-पिता के पास बैठे होने की वजह से ऐसा कर नहीं पाई. अब उस लड़की को ढूंढ़ने के लिए बिस्वजीत ने कोन्नगर से लेकर बाली तक के रास्ते में कुल 4000 पोस्टर लगाए हैं. उसमें उन्होंने अपना नाम, पता और फोन नंबर भी लिखा ताकि जब भी वह लड़की उन पोस्टर्स को देखे, फौरन उनसे कॉन्टैक्ट कर सके. उनकी शॉर्ट फिल्म का नाम कोन्नगर कोन है. जिसका मतलब है ‘कोन्नागर की दुल्हन.’
The post ट्रेन में हुईं ‘आंखे चार’, तो अब लड़की से मिलने के लिए कर रहा है ये काम appeared first on Navyug Sandesh.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2N1Z2E9
No comments:
Post a Comment