Monday, August 6, 2018

…तो इस कारण से आते हैं बुरे सपने

रात को जब व्यक्ति सोता है तो अक्सर सपने आते हैं। कभी वह सपने अच्छे होते हैं तो कभी बुरे। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें हमेशा ही बुरे सपने आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा आपकी ग्रह दशाओं के कारण हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-


advertisement:


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में सूर्य की खराब दशा होने पर बुरे सपने आते हैं। कुंडली में सूर्य की महादशा खराब होने पर लोगों को बार-बार विचित्र तरह के सपने दिखाई देते हैं।

जब कुंडली में सूर्य की महादशा कमजोर होती है तो इससे आपको दिखाई देने वाले सपने भयावह हो जाते हैं। ऐेस में जरूरी है कि आप सूर्य की दशा को मजबूत बनाएं।

सूर्य को जल चढ़ाने और सूर्य मंत्रों का जाप करने से कुंडली में सूर्य ग्रह की दशा मजबूत होती है। खासतौर से, रविवार के दिन सूर्य को प्रसन्न करने के लिए जल जरूर चढ़ाना चाहिए।

वहीं कुंडली में बुध ग्रह की कमजोर दशा डरावने सपनों की वजह बनती है। ज्योतिष के अनुसार कुंडली में बुध के कमजोर होने पर दांत टूटने और हड्डी टूटने जैसे सपने आते हैं।

बारिश में झड़ते बालों की समस्या से ऐसे पाएं निजात

The post …तो इस कारण से आते हैं बुरे सपने appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MmO5t6

No comments:

Post a Comment