Tuesday, August 7, 2018

करुणानिधि की हालत बिगड़ी, जानिए मौजूदा स्थिति

द्रविड़ मुनेत्र कझगम यानि डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि (94) की हालत में कल से गिरावट आई है।  करुणानिधि के इलाज में लगी टीम ने मेडिकल बुलेटिन के हवाले से कहा है कि उनकी तबियत कल से बिगड़ी है। शरीर के अंग सुचारु रूप से काम करते हैं, डॉक्टरों के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है।


advertisement:


डॉक्टर इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। अगले 24 घंटों की स्थिति पर ही आगे के इलाज की प्रक्रिया निर्भर है। आगे की स्थिति देखकर आगे इलाज किया जाएगा। करुणानिधि 10 दिनों से चेन्नइ्र के कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं। करुणानिधि को बुखार के बाद संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

राज्यसभा उपसभापति चुनाव: यहां भी विपक्षी दाव के आगे चित्त हो सकती है बीेजेपी

करुणानिधि से अस्पताल में राहुल गांधी, रजनीकांत, एक्टर विजय, अजित कुमार, जैसे दिग्गज लोग पहुंच चुके हैं। करुणानिधि पांच बार तमिलनाडू के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। करुणानिधि राजनीति में आने से पहले तमिल फिल्मों में पटकथा लिखते थे। करुणानिधि अपने समर्थकों के बीच कलइगर के नाम से मशहूर हैं।

The post करुणानिधि की हालत बिगड़ी, जानिए मौजूदा स्थिति appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MnK4Ve

No comments:

Post a Comment