आपके चेहरे की सुंदरता में होंठों का अहम योगदान होता है। अगर आपके होंठ नरम व गुलाबी होते हैं। तो वह हर किसी का ध्यान आकर्षित करते हैं, वहीं रूखे होंठ आपके चेहरे की खूबसूरती को विपरीत तरीके से प्रभावित करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके होंठों के रूखेपन का मुख्य कारण क्या है। नहीं न, इसके लिए आपकी कुछ गलतियां ही जिम्मेदार होती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
कुछ लोग अपने होंठों पर बार-बार जीभ फिराते हैं। लेकिन इस आदत के चलते होंठ रूखे हो जाते हैं। सालिवा में कुछ एंजाइम्स होते हैं जो आपके होंठों की त्वचा को नुकसान पहंचाते हैं। इसलिए मॉइश्चर बेस्ड लिप बाम लगाएं।
लिपस्टिक भले ही आपके होंठों को रंगत देती हो लेकिन इसका अत्यधिक इस्तेमाल और गलत तरीके से इस्तेमाल आपके होंठों को रूखा बनाता है। इसलिए लिपिस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों को लिप बाम से प्रोटेक्ट करें, ताकि उनकी प्राकृतिक नमी बरकरार रहे।
कुछ लोग अपनी दिनभर की थकान को कम करने और रिलैक्स महसूस करने के लिए हॉट शावर लेना आपको पसंद करते हैं लेकिन हॉट शावर त्वचा के प्रोटेक्टिव ऑयल को छीन लेता है और त्वचा को रुखा बनाता है। इसलिए हल्के गर्म पानी से नहाएं।
जिस तरह आप अपनी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करते हैं, ठीक उसी तरह होंठों को भी प्रोटेक्शन की जरुरत होती है। इसलिए दिन के समय बाहर जाते वक्त और घर में होने पर भी होंठों पर सनप्रोटेक्शन क्रीम या लोशन लगाएं।
The post …तो इन गलतियों के कारण बन जाते हैं होंठ रूखे appeared first on Navyug Sandesh.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vm0zuK
No comments:
Post a Comment