Wednesday, August 8, 2018

नेचुरल ब्यूटी को बढ़ाने के काम आते हैं बेबी वाइप्स

बेहद नरम और मुलायम बेबी वाइप्स का प्रयोग अक्सर उन घरों में किया जाता है, जहां पर छोटे बच्चे होते हैं। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि इन वाइप्स का प्रयोग सिर्फ बच्चों के लिए ही किया जाए। आपको शायद पता न हो लेकिन बेबी वाइप्स आपकी प्राकृतिक सुंदरता को निखारने का काम भी करते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-


advertisement:


बेबी वाइप्स नाखूनों के लिए काफी अच्छे होते है। यह नाखूनों की गंदगी हटाने के साथ-साथ क्यूटिकल्स को मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है। इसके अलावा आपके नाखूनों की सुंदरता भी बनाए रखता है।

वहीं मेकअप हटाने के लिए अगर अब तक आप केमिकल युक्त मेकअप रिमूवर का प्रयोग करती आई हैं तो अब बेबी वाइप्स का उपयोग कीजिए। इसके इस्तेमाल से त्वचा को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है और ना ही त्वचा पर इसका कोई साइड इफेक्ट होता है।

अगर आपने बालों को डाई किया है और आपकी गर्दन या माथे पर डाई लग गई है तो आप बेबी वाइप्स की मदद से उसे हटाएं। इसमें उच्च मात्रा में एलोवेरा मौजूद होता है और त्वचा को हेयर डाई से होने वाले नुकसान से भी बचाता है।

बेबी वाइप्स में एलोवेरा और विटामिन-ई मौजूद होता है जो आपकी त्वचा के लिए लाभकारी होता है। साथ ही अपनी इसी खूबियों के कारण यह सूरज की हानिकारक किरणों के कारण होने वाली टैनिंग को दूर करने में भी मददगार है।

उम्र बढ़ने की निशानियों को रोकता है नारियल तेल

The post नेचुरल ब्यूटी को बढ़ाने के काम आते हैं बेबी वाइप्स appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2nim0bk

No comments:

Post a Comment