Friday, August 31, 2018

जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मी के घर से बच्चे को किया गया अगवा

पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी के घर पर घावा बोल एक बच्चे को अगवा कर लिया। आतंकियों ने मिडोरा गांव के रहने वाले पुलिसमैन गुलाम हसन मीर के बेटे अहमद मीर का किडनैप किया गया है। घाटी में लगातार यह दूसरी घटना है। कल भी आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी आसिफ रफीक नाम के युवक का किडनैप कर लिया था।


advertisement:


आसिफ के पिता रफीक अहमद जम्मू-कश्मीर पुलिस में श्रीनगर में कार्यरत हैं। आसिफ की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। घाटी में पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों पर हमले बढ़ गए हैं। बकरीद के पवित्र दिन के अवसर पर भी कश्मीर में 3 पुलिसकर्मी को आतंकियों ने मार गिराया था।

ईरानी नेता खामेनी बोले जरूरत पड़ी तो परमाणु समझौता छोड़ने को तैयार

The post जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मी के घर से बच्चे को किया गया अगवा appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2C0Jqwn

No comments:

Post a Comment