Friday, August 31, 2018

शिवपाल यादव ने बेटे आदित्य को दी नई पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी

शिवपाल यादव ने अपनी नयी पार्टी के विस्तार पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में पार्टी को विस्तार देने के लिए शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव आज कानपुर आ रहे हैं। वह अपने समर्थकों के साथ बैठक भी करेंगे। समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद से ही उनके समर्थको को अपने नेता के फैसले का इंतजार था।


advertisement:


इस बीच शिवपाल यादव फैंस एसोसिएशन संस्था का गठन किया गया जो इस समय 60 जनपदों में सक्रिय है। एसोसिएशन की जिम्मेदारी आशीष चौबे को दी गई। यह एसोसिएशन समाजवादी सेक्युलर मोर्चे में बदल सकती है।इसलिए आदित्य यादव का दौरा सबसे पहले कानपुर में हो रहा है। पार्टी का मानना है कि कानपुर से पूरे बुंदेलखंड तक के सभी जिलों में इसका विस्तार तेजी से किया जा सकता है।उनके यहां पर बैठकों की तैयारी शिवपाल फैंस एसोसिएशन की तरफ से की जा रही है। अशीष चौबे ने बताया कि आदित्य यादव एसोसिएशन के कार्यालय में करीब एक बजे पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

ईरानी नेता खामेनी बोले जरूरत पड़ी तो परमाणु समझौता छोड़ने को तैयार

The post शिवपाल यादव ने बेटे आदित्य को दी नई पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PUiDoq

No comments:

Post a Comment