गुजरात के पूर्व CM, पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता शंकरसिंह वाघेला ने यह कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान देश में गैर कांग्रेस और गैर BJP वाले तीसरे विकल्प को जनता के समक्ष लाने के लिए आने वाले दिनों में सक्रिय होंगे।
कांग्रेस छोड़ कर पिछले विधानसभा चुनाव में गुजरात में जन विकल्प मोर्चा की अगुवाई करने वाले 79 वर्षीय वाघेला ने यह कहा कि वह ऐसा गैर कांग्रेस और गैर BJP विकल्प देश में चाहते हैं जिससे जनता का भला हो। वह पिछले छह माह से लोगों से मिल रहे हैं और आने वाले समय में फिर से तेजी से सक्रिय होंगे और जरूरत पड़ी तो दिल्ली जाकर भी अन्य दलों से चर्चा करेंगे अथवा जो जरूरी होगी वह भूमिका निभाएंगे।
वाघेला, जिनके पुत्र महेन्द्रसिंह वाघेला पहले ही BJP का दामन थाम चुके हैं और उनकी चेतावनी के बावजूद अब तक उसमे ही बने हैं, ने कहा कि जब कांग्रेस केंद्र की सत्ता में थी तो BJP खुद को विकल्प के तौर पर पेश करती थी पर इससे जनता को क्या लाभ हुआ।
विदित है कि वाघेला अथवा उनके पुत्र ने गुजरात का पिछला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था, और उनके जन विकल्प मोर्चें के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। BJP से हट कर अलग पार्टी बनाने और फिर कांग्रेस में आने वाले वाघेला ने पिछले साल कांग्रेस से बगावत कर पहले चुनावी राजनीति से दूर रहने की बात कही थी और फिर चुनाव से ऐन पहले इसमे कूद पड़े थे।
लखवाड़ बांध के लिए छह मुख्यमंत्री करेंगे नितिन गडकरी के साथ समझौता
The post लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे विकल्प के लिए प्रयास करेंगे शंकर सिंह वाघेला appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LwLueQ
No comments:
Post a Comment