LJP के राष्ट्रिय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मोदी सरकार द्वारा दलित एवं पिछड़़े समुदाय के वास्ते किए गए कार्यों को रेखांकित करने के लिए देशव्यापी कार्यक्रम चलाने की घोषणा की। पासवान ने यह कहा कि BJP के नेतृत्व में बिहार में चार दलों वाला गठबंधन कायम रहेगा। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की RLSP और लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल के बीच गठबंधन की अटकलबाजी को तवज्जो नहीं दी।
पासवान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘RJD का कोई भविष्य नहीं है। लालू प्रसाद जेल जा रहे हैं और उनके बेटे आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में किसी को उस पार्टी के साथ गठबंधन क्यों करना चाहिए? NDA के सभी चार दल एकसाथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।’’
पासवान ने कहा कि LJP 30 अगस्त को पंजाब में, चार सितंबर को गुजरात में, पांच सितंबर को लखनऊ में और हरियाणा के कैथल में 16 सितंबर को दलित अधिकार रैली और अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत अन्य शहरों को भी कवर किया जाएगा।
पासवान ने कहा कि मुहिम के दौरान पिछली सरकार के कथित मनमानेपन पर भी फोकस किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार पर कानून मजबूत करने के मोदी सरकार के फैसले के साथ ही सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में इन समुदायों के लिए आरक्षण की पैरवी से राजग के पक्ष में जोरदार माहौल बना है। लोकसभा चुनावों में आठ महीने से भी कम समय रह गया है ऐसे में राजग दलितों को अपने पक्ष में करने के लिये तमाम प्रयास कर रही है।
राहुल गाँधी को RSS का निमंत्रण मिलने पर सोच-समझकर दिया जाएगा जवाब: कांग्रेस
The post मोदी सरकार के दलित समर्थक कार्यों का देशव्यापी बखान करेगी पासवान की लोजपा appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PP6rFo
No comments:
Post a Comment