बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला चलती ऑटो से कूद पड़ी. जिससे उसको काफी चोट आई. लोगों ने फौरन महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया और घटना की सूचना दी. महिला को मनोचिकित्सक के पास ले जाया गया जहां महिला ने कुछ ऐसा बताया कि आप सुनकर चौंक जाएंगे.
प्रेमी का पागलपन
दरअसल महिला का प्रेमी इतना प्यार करता है कि उसने प्यार के पागलपन में अपनी पत्नी को बदसूरत बना दिया. उसके 2 दांत तुड़वा दिये ताकि वो किसी को इंप्रेस न कर पाएं. यही नहीं उसने तो अपने घर की खिड़कियों को प्लास्टिक से सील तक करवा दिया है. ताकि वो बाहर न देख पाएं.
शादीशुदा है दोनों
वहीं जब अधिकारियों को ये बात पता चली तो उसके प्रेमी को डॉक्टरों के पास काउंसलिंग के लिये लाया गया. प्रेमी ने आश्वासन दिया है कि वह अपने व्यवहार में बदलाव लाएगा. महिला ने बताया कि यह कपल पिछले 15 साल से लिव इन में रह रहा है. गौरतलब है कि जब इन दोनों की पहली मुलाकात हुई तब दोनों शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे. मगर इनके सिर पर प्यार का भूत इस कदर चढ़ा कि दोनों अपनी-अपनी शादी तोड़कर लिव इन में रहने लगे.
The post प्यार में पागल प्रेमी ने गर्लफ्रेंड के तुड़वा दिए दो दांत, ताकि कोई डाल न पाए डोरे appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OI0hpP
No comments:
Post a Comment