Wednesday, June 10, 2020

सेलिब्रिटी मैनेजर Disha Salian ने की सुसाइड, सुशांत सिंह की रह चुकी हैं एक्स-मैनेजर

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान की मंगलार को मुंबई में संधिग्ध हालात में मृत्यु हो गई है। कहा जा रहा है कि दिशा सालियान की 14वें माले से गिरकर मौत हुई है। माना यह भी जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड की है। मगर, मौत की वजह का खुलासा होना अभी भी बाकी है।

रिपोर्ट्स की मानें तो मौत से कुछ देर पहले दिशा मलाड पश्चिम के इलाके मालवनी में जनकल्याण नगर की एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर दिखाई दी थीं। माना जा रहा है कि वह अचानक बिल्डिंग से गिर गईं।

हादसे के तुरंत बाद दिशा को उनके करीबी द्वारा बोरीवली के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया। वहां डॉक्टर्स ने उनकी मृत्यु का एलान कर दिया।

बता दें कि फिलहाल इस मामले का इन्वेस्टिगेशन मुंबई पुलिस कर रही है। खबरों की मानें तो इस हादसे की फिलहाल सुसाइड की रिपोर्ट फाइल नहीं की गई है।

दिशा ने अपने करियर की शुरुआत पब्लिक रिलेशन मैनेजर के रूप में की थी। इसके बाद वह एक सेलिब्रिटी टैलेंट मैनेजर बन गईं थी। वह बंटी सजदेह की कंपनी कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड से भी जुड़ी हुई थी।

सुशांत सिंह राजपूत के अलावा उन्होंने भारती शर्मा, रिया चक्रवर्ती, वरुण शर्मा का काम भी संभाला था।

यह भी पढ़ें : बेटी सोनम को अनिल कपूर ने खास मैसेज लिख विश किया जन्मदिन, आनंद आहूजा ने किया रोचक कमेंट

तंजीम मेरानी ने एकता कपूर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, राष्ट्रपति को भी लिखा पत्र



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2zizddV

No comments:

Post a Comment