Tuesday, August 7, 2018

फाउंडेशन लगाते समय न करें यह गलतियां, वरना…

अमूमन महिलाएं खुद को और भी अधिक खूबसूरत दिखाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं और मेकअप की शुरूआत होती है फाउंडेशन से। लेकिन अगर आप फाउंडेशन लगाते समय ही गड़बड़ कर दें तो सोचिए कि आपका चेहरा कैसा दिखेगा। तो चलिए आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फाउंडेशन लगाते समय करने से बचना चाहिए-


advertisement:


फाउंडेशन लगाने से पहले जरूरी है कि आप अपने लिए सही शेड का चयन करें। कुछ महिलाएं अपनी रंगत से ज्यादा हल्का शेड चुन लेती है। यह तरीका गलत है। ऐसा करने से उनका चेहरा कम खूबसूरत दिखने लगता है।

फाउंडेशन को अप्लाई करने का एक तरीका होता है और चेहरे पर फाउंडेशन उसी तरह से लगाना चाहिए। जब आप इसका इस्तेमाल करें तो इसे पहले अच्छे से मिला लें और फिर ब्रश की मदद से फैलाएं।

फाउंडेशन का जरूरत से ज्यादा प्रयोग स्किन को रूखा व सफेद बना देता है। इसलिए जरूरत अनुसार ही फाउंडेशन अप्लाई करें।

जब आप चेहरे पर प्राइमर लगाना भूल जाते हैं तो फाउंडेशन सीधे त्वचा के संपर्क में आ जाता है इसलिए चेहरे पर फांउडेशन लगाने से पहले प्राइमर जरुर लगाएं।

कुछ महिलाएं उंगलियों की मदद से फाउंडेशन लगाती हैं, लेकिन फाउंडेशन को हमेशा ब्रश से ही लगाना चाहिए। ब्रश से फाउंडेशन ना लगाने से यह चेहरे पर अच्छी तरह से नहीं फैलता और चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है।

खर्राटे लेने की समस्या को ऐसे करें दूर

The post फाउंडेशन लगाते समय न करें यह गलतियां, वरना… appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AIJZKq

No comments:

Post a Comment