जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, उनमें काफी बदलाव आते हैं। वह चीजों को अपने हिसाब से करना चाहते हैं और माता-पिता की रोक-टोक उन्हें बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती। लेकिन उनकी यह आदत मां-बाप के लिए सिरदर्द बन जाती है। अगर आपका बच्चा भी हर बात पर मनमानी करता है तो आप यह टिप्स अपना सकते हैं-
शुरू से ही आप बच्चे को टाइम टेबल के मुताबिक काम करना सीखाएं। ऐसा करने से यह उनकी आदत में शुमार हो जाएगा। इससे सारे काम समय पर हो जाएंगे और किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं रहेगी। अधिकतर बच्चे पढ़ाई व तनाव के चलते भी चिड़चिडे़ हो जाते हैं और मनमर्जी करने लग जाते हैं।
कभी भी बच्चों पर अपनी इच्छाएं न थोपें। जब आप बच्चे पर दबाव बनाते हैं तो उनमें नकारात्मकता बढ़ने लगती है। इसलिए पहले उनसे पूछें कि वह अपने जीवन से क्या चाहते हैं। इसके बाद उन्हें सफल होने के लिए मदद करें।
इंसान से गलती होना स्वभाविक है। कभी भी किसी गलती के लिए बच्चे पर नेगेटिव कमेंट्स न करें। इससे बच्चे उग्र हो जाते हैं। किसी से तुलना करने की बजाए उसे बताएं कि गलती को किस तरीके से सुधारा जाए।
माता-पिता अक्सर बच्चों को दूसरों के सामने डांटने लग जाते हैं। लेकिन हर किसी को अपनी इज्जत से बहुत प्यार होता है। कभी भी बच्चे को छोटा समझ कर किसी के सामने उसे डांटने की गलती न करें। इससे बच्चे की भावनाएं आहत हो सकती हैं।
पीरियड्स के दौरान होता है असहनीय दर्द, यह आदतें भी हो सकती हैं जिम्मेदार
The post टीनएज बच्चा करता है मनमानी, अपनाएं यह टिप्स appeared first on Navyug Sandesh.
from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Phmevm
No comments:
Post a Comment