आइये इस लेख में भारतीय टीम से सभी कोचों के कार्यकाल और उनके कार्यकाल के दौरान टीम के प्रदर्शन क्या थे . क्यों कपिल देव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था?
भारतीय क्रिकेट टीम के कोचों की सूची
1. बिशन सिंह बेदी (भारत, कार्यकाल: 1990-91)
भारत की ओर से टेस्ट एवं वनडे क्रिकेट खेलने वाले बिशन सिंह बेदी ने 1990 से 1991 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था. यह भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कोच थे.
2. अब्बास अली बेग (भारत, कार्यकाल: 1991-92)
भारत की ओर से टेस्ट एवं वनडे क्रिकेट खेलने वाले अब्बास अली बेग ने 1991 से 1992 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था.
3. अजीत वाडेकर (भारत, कार्यकाल: 1992-96)
भारत की ओर से टेस्ट एवं वनडे क्रिकेट खेलने वाले अजीत वाडेकर ने 1992 से 1996 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था.
4. संदीप पाटिल (भारत, कार्यकाल: 1996)
भारत की ओर से टेस्ट एवं वनडे क्रिकेट खेलने वाले संदीप पाटिल ने 1996 में भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे पर मुख्य कोच के रूप में काम किया था.
5. मदनलाल (भारत, कार्यकाल: 1996-97)
भारत की ओर से टेस्ट एवं वनडे क्रिकेट खेलने वाले मदनलाल ने 1996 से 1997 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था. मदनलाल के कार्यकाल में भारतीय टीम 1996 के विश्वकप में सेमीफाइनल में पहुंची थी.
6. अंशुमान गायकवाड़ (भारत, कार्यकाल: 1997-99)
भारत की ओर से टेस्ट एवं वनडे क्रिकेट खेलने वाले अंशुमान गायकवाड़ ने 1997 से 1999 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था. अंशुमान गायकवाड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम कई वनडे प्रतियोगिताओं को जीतने में सफल रही थी.
7. कपिलदेव (भारत, कार्यकाल: 1999-2000)
भारत के सफलतम ऑलराउंडर कपिलदेव ने 1999 से 2000 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था. 2000 ई. में मैच फिक्सिंग प्रकरण में नाम आने के बाद कपिलदेव ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. कोच के रूप में कपिलदेव के कार्यकाल के दौरान सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान थे.
8. जॉन राइट (न्यूजीलैंड, कार्यकाल: 2000-05)
न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट एवं वनडे क्रिकेट खेलने वाले जॉन राइट ने 2000 से 2005 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था. जॉन राइट भारतीय क्रिकेट टीम के पहले विदेशी कोच थे. जॉन राइट के कार्यकाल के दौरान 2001 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को टेस्ट मैचों में 2-1 से पराजित किया था. इसके अलावा भारतीय टीम 2003 के क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में भी पहुंची थी.
9. ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया, कार्यकाल: 2005-07)
ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट एवं वनडे क्रिकेट खेलने वाले ग्रेग चैपल ने 2005 से 2007 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था. ग्रेग चैपल का कार्यकाल विवादों से भरा हुआ था, इसके अलावा उनके कार्यकाल के दौरान 2007 के क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम पहले ही दौर में शर्मनाक तरीके से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
10. गैरी कर्सटन (दक्षिण अफ्रीका, कार्यकाल: 2007-11)
दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट एवं वनडे क्रिकेट खेलने वाले गैरी कर्सटन ने 2007 से 2011 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था. गैरी कर्सटन के कार्यकाल में भारतीय टीम पहली बार टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची थी एवं 28 साल बाद क्रिकेट विश्वकप की विजेता बनी थी.
11. डंकन फ्लेचर (जिम्बाब्वे, कार्यकाल: 2011-15)
जिम्बाब्वे की ओर से टेस्ट एवं वनडे क्रिकेट खेलने वाले डंकन फ्लेचर ने 2011 से 2015 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था. डंकन फ्लेचर के कार्यकाल में भारतीय टीम 2015 के विश्वकप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी.
12. रवि शास्त्री (भारत, कार्यकाल: 2014-16)
भारत की ओर से टेस्ट एवं वनडे क्रिकेट खेलने वाले एवं प्रसिद्ध कमेंटेटर रवि शास्त्री ने 2014 से 2016 तक टीम डायरेक्टर के रूप में काम किया था. उन्हें 2014 में इंग्लैंड में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस पद पर नियुक्त किया गया था.
13. संजय बांगड़ (भारत, कार्यकाल: 2016)
भारत की ओर से टेस्ट एवं वनडे क्रिकेट खेल चुके संजय बांगड़ ने 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के जिम्बाब्वे दौरे पर अंतरिम कोच के रूप में काम किया था. वह वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच हैं.
14. अनिल कुंबले (भारत, कार्यकाल: 2016 से 2017)
भारत की ओर से टेस्ट एवं वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले और भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले 24 जून 2016 से 20 जून 2017 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच थे. अनिल कुंबले के कार्यकाल में भारतीय टीम टेस्ट मैचों में पुनः नंबर 1 टीम बनी.
15. रवि शास्त्री (भारत, कार्यकाल: 2017 से पदासीन)
भारत की ओर से टेस्ट एवं वनडे क्रिकेट खेलने वाले एवं प्रसिद्ध कमेंटेटर रवि शास्त्री को 11 जुलाई 2017 को भारतीय क्रिकेट टीम का 15वां मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. इससे पहले रवि शास्त्री ने 2014 से 2016 तक टीम डायरेक्टर के रूप में काम किया था.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2HluxF3
No comments:
Post a Comment