Wednesday, August 15, 2018

स्वतंत्रता दिवस पर केजरीवाल ने गाया गाना, ‘हम होंगे कामयाब’

आज पूरे देश में धूमधाम 72वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। जहां PM नरेंद्र मोदी ने लालकिले में ध्वजारोहण किया तो वहीं दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का भी देश प्रेम जाग उठा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केजरीवाल ने हम होंगे कामयाब गीत गुनगुनाया।


advertisement:


CM केजरीवाल ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयो​जित कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिस दौरान उन्होंने ये गीत सुनाया। सोशल मीडिया पर उनके इस गाने का वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल ने गाना सुनाया हो इससे पहले भी वह कई कार्यक्रम में गुनगुनाते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने अपने शपथ-ग्रहण समारोह के दौरान भी फिल्म ‘पैगाम’ के एक गाने की दो पंक्तियां रामलीला मैदान में गाकर सुनायीं थी।

गाने के शुरूआती बोल थे, ‘‘इंसान का इंसान से हो भाईचारा…’’। आपको बता दे की इस गाने को गाकर केजरीवाल ने समाज में भाईचारा कायम करने का संदेश दिया था। वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। आशुतोष ने आज आप से अपना इस्तीफा दे दिया है। इसी बीच केजरीवाल का यह गाना इससे जोड़कर भी देखा जा रहा है।

शहला को मिली जान से मारने की धमकी, रवि पुजारी पर लगाया आरोप

The post स्वतंत्रता दिवस पर केजरीवाल ने गाया गाना, ‘हम होंगे कामयाब’ appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Bd86RJ

No comments:

Post a Comment