Wednesday, August 15, 2018

पहली तिमाही में IDBI बैंक को हुआ 2,410 करोड़ रुपए का घाटा

दिग्गज सरकारी बैंक IDBI बैंक को 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तकरीबन 2,409.89 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। आपको बता दे की डूबे कर्ज के लिए अधिक प्रावधान के चलते बैंक को नुकसान हुआ। इससे पहले, पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में भी उसे गभग 853 रुपए का घाटा उठाना पड़ा था।


advertisement:


बैंक का गैर निष्पादित अस्तियां (NPA) या डूबे कर्ज के लिए कुल प्रावधान तिमाही के दौरान बढ़कर लगभग 5,236.07 करोड़ रुपए हो गया। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसी मद में उसने तकरीबन 2,035.96 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। इस, दौरान सिर्फ डूबे कर्ज के लिए प्रावधान लगभग 1,873.21 करोड़ रुपए से बढ़कर तकरीबन 4,602.55 करोड़ रुपए हो गया।

IDBI बैंक ने नियामकीय जानकारी में कहा कि उपरोक्त तिमाही में उसकी कुल आय गिरकर तकरीबन 6,402.50 करोड़ रुपए रही, जो एक वर्ष पहले की इसी अवधि में 6,730.88 करोड़ रुपए रही थी। बैंक की सकल गैर निष्पादित अस्तियां (NPA) सकल कर्ज का तकरीबन 30.78 प्रतिशत यानी 57,806.84 करोड़ रुपए रहीं। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा लगभग 24.11 प्रतिशत यानी 50,173.20 करोड़ रुपए था। इस दौरान, बैंक का शुद्ध NPA भी 15.8 प्रतिशत से बढ़कर 18.76 प्रतिशत रहा।

विदित है कि सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने कर्ज के बोझ तले दबी IDBI बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक अगस्त को इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी भी दे दी है।

एयर इंडिया के लिए एक और पैकेज देने पर विचार कर रही है केन्द्र सरकार

The post पहली तिमाही में IDBI बैंक को हुआ 2,410 करोड़ रुपए का घाटा appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PbFBqn

No comments:

Post a Comment