जब भारत और पाकिस्तान का नाम आता है तो जहन में केवल एक ही बात आती है दुश्मनी और लड़ाई-झगड़ा. पर अक्सर हम फिल्मों में देखते हैं कि भारत और पाकिस्तान सेना के बीच भाईचारा और दोस्ताना है लेकिन हकीकत भी यहीं है. इसका जीता जागता उदाहरण आज हम आपको दिखाएंगे कि कैसे भारत-पाक सेना के जवान मिलकर डांस कर रहे हैं और दोनों ही बॉलीवुड व पंजाबी सॉन्ग पर ठुमके लगा रहे हैं. इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
देखिये डांस वीडियो
दरअसल ये वीडियो रूस में चल रहे युद्धाभ्यास के दौरान का है. जहां पर रूस, चीन, उज्बेकिस्तान, तजाकिस्तान, किर्गिस्तान और कजाकिस्तान शामिल हुए. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) द्वारा कराए गये इस अभ्यास में भारत के 200 और पाकिस्तान के 110 सैनिकों ने हिस्सा लिया. इस बीच भारत-पाकिस्तानी सैनिकों का दोस्ताना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों देशों के सैनिक हिंदी, पंजाबी और सपना चौधरी के गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं. Russia के Chebarkul में सैनिकों ने डांस किया.
सेना और वायु सेना के जवानों को निशानेबाजी सहित कई तरह का प्रशिक्षण दिया गया. भारतीय टुकड़ी में थल सेना के 167 जवान और वायु सेना के 33 जवानों ने भाग लिया था. बाकी देशों से करीब 3 हजार जवानों ने हिस्सा लिया था.
The post रूस में भारत-पाक सैनिकों ने सपना चौधरी के गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CbVkDo
No comments:
Post a Comment