Thursday, May 30, 2019

सिर्फ थ्रेडिंग ही नहीं, इन तरीको से रखें अपनी आईब्रो का ध्यान

आमतौर पर महिलाएं अपनी आईब्रो का ध्यान रखने के लिए थ्रेडिंग करवाती हैं। इससे उनकी आईब्रो ज्यादा सुंदर व शेप में नजर आती हे। लेकिन आईब्रो का ख्याल रखने के लिए महज थ्रेडिंग करवाना ही काफी नहीं है। अगर आप एक खूबसूरत और घनी आईब्रो चाहती हैं तो इसके लिए अन्य बातों पर भी ध्यान दें-

हर महिला के मेकअप किट में एक अच्छा आईब्रो ब्रश होना चाहिए। इसकी मदद से आपकी आईब्रो घनी और खूबसूरत नजर आती है। साथ ही आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल किए बिना भी आपकी भौंहें घनी दिखेंगी।

यूं तो आप थ्रेडिंग करवाती ही होंगी लेकिन इसमें लम्बा गैप न रखें। इससे आईब्रो काफी बड़ी और भद्दी नजर आती है। नियमित अंतराल पर थे्रडिंग करवाने से न सिर्फ आईब्रो बल्कि आपका पूरा चेहरा अच्छा लगता है।

अगर आपकी आईब्रो नेचुरली अच्छी नहीं है या फिर भौंह के बीच-बीच में कोई-कोई जगह खाली नजर आती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से आईब्रो पेंसिल या फिर जेल का इस्तेमाल करें



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2VW0B6U

No comments:

Post a Comment