Saturday, February 29, 2020

आज बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, दोपहर एक बजे पहुंचेंगे चित्रकूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 29 फरवरी को चित्रकूट जिले के गोंडा गांव में बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान संभावना है कि पीएम बुन्देलखंड के विकास की नई राह के लिए कुछ घोषणाएं भी करें। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी प्रधानमंत्री डिफेंस कॉरीडोर के तहत कई हजार करोड़ रुपये के निवेश और रोजगार की घोषणा भी करेंगे। इस दौरान पीएम करीब डेढ़ घंटे तक धर्मनगरी में ही रहेंगे। वह करीब दोपहर एक बजे यहां पहुंचेंगे।

पीएम मोदी आज दोपहर एक बजे के बाद प्रयागराज से हेलीकाप्टर में सवार होंगे और गोंडा गांव पहुंचेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे। बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के साथ ही पीएम मोदी कृषि, पेयजल परियोजनाओं व यूपिडा के स्टालों का अवलोकन भी करेंगे। यही से पीएम किसान योजना के तहत देश के सभी किसानों के लिए केसीसी जारी करने के अभियान की शुरुआत भी होगी।

जानकारी के मुताबिक खुद प्रधानमंत्री नौ राज्यों के दस किसानों को केसीसी के प्रमाणपत्र भी देंगे। साथ ही देश में 10 हजार कृषक उत्पादक संगठनों की स्थापना को लेकर नए कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम शेड्यूल के मुताबिक पीएम दोपहर दो बजे मंच से बटन दबाकर बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे और वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन ने पीएम की सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है।

यह भी पढ़े: पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को 5000 रुपये का इनाम देगी MNS
यह भी पढ़े: एमपी सरकार ने फिल्म इंडस्ट्री को लिखा पत्र, प्रदेश में शूटिंग के लिए सब्सिडी देने का किया एलान



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2T8h8WZ

No comments:

Post a Comment