खरबूजे में प्रचुर मात्रा में पानी होता है जो आपको हमेशा हाइड्रेट रखता है। इसका बीज भी काफी गुणकारी होता है जिसको अक्सर सुखाकर खाया जाता है।
गर्मी के मौसम में लोग इनकी मीठी रसदार फांकों को तो स्वाद लेकर खाते ही हैं, इनके बीज भी साफ करके सुखा लेते हैं। खरबूजे के सूखे हुए बीज केवल एक किस्म का मेवा ही नहीं है बल्कि सेहत का बेहतीन साथी भी है। खरबूजे के बीज से हमारे शरीर को बहुत फायदे होते हैं।
खरबूजे के बीज में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है। ये मात्रा 4.0 प्रतिशत है। लगभग इतनी ही प्रोटीन की मात्रा सोया में भी पाई जाती है। इसलिए इसे खाना गर्मियों में बहुत फायदेमंद होता है। ये आपके शरीर में प्रोटीन की आवश्यकता पूरा करते हैं।
केरल के बाढ़ प्रभावित विषम क्षेत्रों में पहुंचकर पीडि़तों की मददगर बनी यह संस्था, देखिए फोटो
The post जानिये क्या हैं गर्मियों में खरबूजे के बीज खाने के लाभ appeared first on Navyug Sandesh.
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MEtiVX
No comments:
Post a Comment