Wednesday, August 29, 2018

प्रेग्नेंसी में गर्भस्थ शिशु को नुकसान पहुंचा सकते हैं यह ब्यूटी प्राॅडक्ट्स

कुछ महिलाओं को मेकअप करने का काफी शौक होता है। लेकिन अगर आप गर्भवती हैं तो आपको अपनी इस आदत को नियंत्रित करने की आवश्यकता है। दरअसल, गर्भावस्था में बहुत ज्यादा मेकअप का प्रयोग आपके होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ ब्यूटी प्राॅडक्ट्स के बारे में-


advertisement:


हेयर वाॅश के लिए शैम्पू करना बेहद आवश्यक है लेकिन गर्भावस्था में माइल्ड शैम्पू का प्रयोग करना चाहिए। केमिकल युक्त शैम्पू खुजली और सिरदर्द का कारण बनते हैं।

लिपस्टिक भले ही आपकी सुंदरता को उभारती हो लेकिन गर्भावस्था में इसका इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए। दरअसल, लिपस्टिक में पाया जाने वाला लेड गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है।

अगर आप हमेशा ट्रेंडी दिखने के लिए अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं तो गर्भावस्था में कोई भी एक्सपेरिमेंट जरा सोच-समझकर करें। खासतौर से, हेयर कलर का इस्तेमाल करने से बचें। इसमें मौजूद रसायन एलर्जिक रिएक्शन का कारण बन सकते हैं। प्रेग्नेंसी में हेयर कलर की बजाए हिना का इस्तेमाल किया जा सकता है।

परफ्यूम सारा दिन शरीर को भीनी-भीनी सुगंध तो देते हैं लेकिन इसमें कई तरह के रसायन होते हैं जो प्रेग्नेंसी में हानिकारण परिणाम देते हैं। इस समय होने वाले हार्मोनल से त्वचा सेंसिटीव होनी शुरू हो जाती है।

जानिए बच्चे को सही तरह से ब्रेस्टफीड करवाने की पोजिशन

The post प्रेग्नेंसी में गर्भस्थ शिशु को नुकसान पहुंचा सकते हैं यह ब्यूटी प्राॅडक्ट्स appeared first on Navyug Sandesh.



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2BXpz13

No comments:

Post a Comment